![]() |
Courtesy – COLORS |
TELEVISION | पिछले कुछ हफ्तोंं से टीवी की टीआरपी में टॉप में चल रहा कलर्स का नया सीरियल ‘नागिन’ अब कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।
बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट्स को लताड़ा भी कि “आप लोगों की टीआरपी जहां नीचे जा रही है वहीं मोउनी के शो की टीआरपी हमसे बहुत उपर है, अब आप देंखे कि आप शो को कैसे लेकर जाना चाहते हैं.”
बिग बॉस के सेट पर मोउनी बतौर गेस्ट मौजूद थीं ।